अब FACEBOOK पर अफवाह फैलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, ऐसे होंगे हाईलाइट

गैजेट डेस्क. Social Networking Websites पर बढ़ती अफवाहों को देखते हुए फेसबुक ने फर्जी खबरों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
फेसबुक बहुत जल्द ऐसा टूल लॉन्च करने जा रहा है जिसके जरिए फर्जी ख़बरों को आसानी से पहचाना जा सकेगा और उसे फैलने से रोका जा सकेगा।
इस टूल के जरिए यूजर गलत या फर्जी जानकारी वाली ख़बर को फ्लैग कर सकेगा। ठीक वैसे ही जैसे आप अभी किसी ख़बर को लाइक या शेयर करते हैं।
इसके बाद यूजर सही और गलत तथ्यों वाली जानकारी में फर्क कर पाएगा। हालांकि फेसबुक तथ्यों की जांच नहीं करेगा।
फर्जी या गलत ख़बर के तौर पर फ्लैग हुई सामग्री को प्रमोट भी नहीं किया जा सकेगा।
फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट अडम मोसेरी ने कहा कि यदि फैक्ट चेक करने वाले संस्थानों द्वारा किसी स्टोरी को फेक बताया जाता है तो इस पर विवादित का फ्लैग दिखाई देगा।
इस फ्लैग पर जाकर आप इस बारे में विस्तृत पड़ताल कर सकेंगे। फेसबुक खुद तथ्यों की पड़ताल नहीं करेगा।