सैम बिलिंग्स और वाटसन के कहर में ढहा KKR

मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरसम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की विशाल चुनौती पेश की थी जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में एक गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और अंतिम ओवर लेकर मैदान पर विनय कुमार आए। वहीं चेन्नई के लिए पिछले मैच के हीरो ड्वेन ब्रावो स्ट्राइक पर थे। पहली गेंद पर ब्रावो ने छक्का लगाया और यह गेंद नो बॉल भी थी। इस तरह चेन्नई को सात रन एक्सट्रा मिल गए। अब चेन्नई को 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर ब्रावो ने दो रन लिया, दूसरी गेंद पर एक रन आए। रविंद्र जडेजा ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर एक बार फिर ब्रावो को स्ट्राइक दिया। अगली गेंद पर ब्रावो ने पिर सिंगल लिया। 2 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी और जडेजा ने छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिला दिया।
चेन्नई के लिए सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। बिलिंग्स के अलावा चेन्नई के लिए शेन वॉटसन ने 19 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे।