Jio ने फोड़ा एक और बम, 1500 रुपए से कम में ला रहा है 4G फोन

टेक वर्ल्ड. पिछले 4 महीनों से रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम जगत में तहलका मचाया हुआ है। अब जियो एक और धमाका करने को तैयार है, एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक रिलायंस कपंनी 1500 रुपए से कम में 4 स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो इंफोकॉम अब फोन मार्केट में सस्ते 4जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस स्मार्टफोन में LTE या VoLTE फीचर भी होंगे, साथ ही फोन के साथ आकर्षक टैरिफ प्लान भी ला सकता है।
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के अनुसार कंपनी इस नए फीचर वाले सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 999 से 1500 रुपए तक में लॉन्च कर सकती है।
स्मार्टफोन मार्केट के लिए बड़ी चुनौती
साइबरमीडिया रिसर्च के एनलिस्ट फैजल काऊसा ने कहा कि यदि VoLTE फीचर वाला सस्ता 4जी स्मार्टफोन मार्केट में आता है तो यह चुनौतीपूर्ण समय होगा। उनका यह भी कहना है कि इससे स्मार्टफोन की ग्रोथ 2017 में फ्लैट रह सकती है।
ऐसा हो सकता फीचर
- फ्रंट फेसिंग और रियर कैमरा
- जियो चैट, लाइव टीवी और वीडियो ऑन डिमांड जैसे ऐप
- डिजिटल वॉलेट सर्विस- जियो मनी
- कई अन्य जरूरी ऑनलाइन ऐप होने की संभावना