40 साल के इमरान ताहिर ने वर्ल्डकप के पहले मैच में एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया

ICC World Cup-2019 का आगाज हो गया. गुरुवार को लंदन के 'द ओवल' मैदान पर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
पहली बार किसी स्पिनर ने वर्ल्ड कप की पहली गेंद फेंकी
उद्घाटन मैच का पहला ओवर 40 साल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने किया. यानी ताहिर वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में टूर्नामेंट की पहली गेंद फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए. उनकी पहली गेंद का सामना जेसन रॉय ने किया.
इतना ही नहीं इमरान ताहिर ने मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) का विकेट ले लिया. बेयरस्टो को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक ने लपका. महज एक रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा.
वर्ल्ड कप फैक्ट्स
-वर्ल्ड कप-1992 की पहली गेंद पर क्रेग मैक्डरमॉट ने जॉन राइट को बोल्ड किया था (इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की थी)
-वर्ल्ड कप-2019 की दूसरी गेंद पर इमरान ताहिर ने जॉनी बेयरस्टो को कैच करा विकेट हासिल किया.