10 गलतियाँ: जिनकी वजह से आपको भरना पड़ सकता है 60 हजार का चालान

निशांत कौशिक
गुरुग्राम: नया मोटर गाड़ी एक्ट 1 सितंबर से लागू हो चुका है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक स्कूटी चालक पर 23 हज़ार रुपए का चालान ठोंक देने वाली खबर पर्ची की फोटो सहित धड्ड्ले से वायरल हुई. ज्यादा लम्बी चौड़ी कथा ना लिखते हुए हम आपको सीधे मुद्दे की बात बताते हैं. वो ये है कि वाहन चलाते वक्त आपको ये 10 गलतियां करने से बचना है..
ध्यान से नीचे पढ़ लीजिए और पल्ले गांठ बाँध लीजिए..
ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं
ट्रांसपोर्ट वाहन को बिना फिटनेस के काम में लाना
थर्ड पार्टी का इंश्योरेंस नहीं
प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं
खतरनाक माल को ट्रांसपोर्ट करना
खतरनाक ड्राइविंग
पुलिस के ऑर्डर को न मानना
ट्रैफिक सिग्नल को न मानना
पीली लाइट का उल्लंघन करना
बाकि आप प्ले स्टोर से सरकार द्वारा ही डेवलप की गयी "डीजी लॉकर" APP डाउनलोड करके वहां अपने डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं.