JIO को टक्कर के लिए Airtel, Idea, Vodafone के धमाकेदार प्लान

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने जब से बाजार में दस्तक दिया है तब से ही टेलीकॉम बाजार में तहलका मचा हुआ है। वहीं जियो प्राइम के रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही बाजार और गर्म हो गया है। जियो की डाटागीरी को बंद करने के लिए एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और यहां तक बीएसएनएल ने भी कमर कस ली है। जियो के टक्कर में रोज नए-नए प्लान लॉन्च हो रहे हैं। अगली स्लाइड में देखें इन कंपनियों के प्लान।
Airtel VS Jio
जियो के 303 के प्राइम प्लान के टक्कर में एयरटेल के दो नए प्लान 149 रुपये और 349 रुपये के सामने आये हैं। 149 रुपये के प्लान में जहां एयरटेल से एयरटेल कॉलिंग, रोमिंग में इनकमिंग फ्री और 28 दिन के लिए 2 जीबी डाटा है, वहीं 349 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए 28GB डाटा के साथ लोकल नेशनल कॉलिंग अनलिमिटेड है। हालांकि यूजर्स एक दिन में सिर्फ 500 एमबी डाटा ही यूज कर पाएंगे।
Idea VS Jio
आइडिया ने 345 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को 14 जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी। वैलिडिटी 28 दिन होगी, हालांकि ग्राहक एक दिन में 500 एमबी डाटा ही यूज कर सकेंगे।
Vodafone VS Jio
वोडाफोन के 346 रुपये और 342 रुपये के दो प्लान लॉन्च हुए हैं। 342 रुपये के प्लान में 28 जीबी 3G/4G डाटा और 28 दिन के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगा, हालांकि एक दिन में 1 जीबी डाटा ही यूज किया जा सकता है। वहीं 346 रुपये वाले प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग और 10 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इसके तहत ग्राहक प्रति दिन 300 वॉयस कॉल कर सकते हैं और इसके बाद कॉलिंग चार्ज लगेगा।
BSNL VS Jio
बीएसएनएल के दिल खोल के बोल प्लान के तहत पोस्टपेड यूजर्स को 599 रुपये हर महीने देना होगा जिसके बाद वे रोमिंग में भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि 599 वाला प्लान शुरुआती 4 महीने के लिए ही है। इसके बाद 799 रुपये देने होंगे। इस प्लान के तहत 22 सर्किल के यूजर्स को पहले चार महीने तक हर महीने 6GB डाटा मिलेगा, जिसे 4 महीने के बाद यह 3GB कर दिया जाएगा।
हालांकि इन प्लान को लेकर एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन की ओर से अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।