राजस्थान जेल से 3 बार फरार होने वाले आरोपी को गुडगाँव पुलिस ने दबोचा

गुडगाँव,(AK Sharma) एक बदमाश जोकि कई राज्यों की पुलिस की आँखों में धूल झोककर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था लेकिन उसको गुडगाँव पुलिस ने दबोच लिया
गुडगाँव पुलिस की अपराध शाखा 10 एंटी स्नैचिंग स्टाफ सुशांत लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना मिली कि एक गजेन्द्र उर्फ गज्जु जो कि कई बार राजस्थान जेल से भाग चुका है जो गुरुग्राम मे भी कई ग्रह भेदन की वारदात को अन्जाम दे चुका है जो पुलिस से बचने के लिये भिवाडी राजस्थान मे छिपा हुआ है ।उप-निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी एंटी स्नैचिंग स्टाफ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन करके कार्यवाही शुरू की और दिनाँक 07.04.2018 को काबू किया । जिसकी पहचान *गजेन्द्र उर्फ गज्जु पुत्र मुरारीलाल निवासी उचपुर थाना बानसुर जिला अलवर राजस्थान, उम्र 19 वर्ष* के रूप में हुई । 8 अप्रैल को अपराधी को रिमांड पर लिया गया रिमांड के दौरान उक्त आरोपी ने दर्जनों वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा किया है और गहनता से पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि वह अकेला ही वारदात करता था और वारदात करने से एक दिन पहले उस स्थान की दिन मे रैकी करता था और अगले दिन रात के समय वारदात को अन्जाम देता था वा आरोपी ने बतलाया कि वह बोस्टल जेल अलवर से तीन बार भागने में भी सफल रहा है।