बिहार के पूर्व मंत्री बोलो हमें अलग देश बनाना होगा

मुज्जफरपुर SC ST Act कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां दलित समुदाय के लोगों ने भारत बंद करके अपना विरोध जताया था, वहीं बिहार के एक नेता ने दलितों के लिए अलग देश की मांग कर दी है. बिहार के पूर्व मंत्री और दलित नेता रमई राम ने अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लिए अलग राज्य 'हरिजिस्तान' की मांग की है. पूर्व मंत्री रमई राम ने यहां बुधवार को कहा, "देश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीना जा रहा है. उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है, इसलिए हमें 'हरिजिस्तान' चाहिए."
'भारत बंद के दौरान मारे के दलितों को मिले शहीद का दर्जा'
उन्होंने दो दिन पूर्व 'भारत बंद' के दौरान मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है. राम जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता हैं, जो पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के पार्टी से बाहर जाने के बाद उनके साथ चले गए.